इससे पहले दिन में सरकार द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा के नौ अधिकारियों का तबादला किया गया था तथा राजपाल को नया गृह सचिव नियुक्त किया गया था।
संशोधित आदेश के अनुसार, 1988 बैच के आईएएस अधिकारी प्रसाद को राजस्व और आपदा प्रबंधन और समेकन विभागों के वित्तीय आयुक्त के रूप में भी तैनात किया गया है।
कृषि और किसान कल्याण और नागरिक उड्डयन विभागों में अतिरिक्त मुख्य सचिव 1990-बैच के अधिकारी राजपाल को अब संशोधित आदेश के अनुसार स्कूल शिक्षा, सहयोग और युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता विभागों में एसीएस के रूप में तैनात किया गया है।
सुमिता मिश्रा खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग की देखरेख करेंगी। वह चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के एसीएस के रूप में भी काम करती रहेंगी।
‘हाउसिंग फॉर ऑल’ और विदेशी सहयोग विभागों के एसीएस के रूप में तैनात राज शेखर वुंडरू अब नागरिक उड्डयन विभाग की भी देखरेख करेंगे। मुख्यमंत्री और हरियाणा सरकार के प्रधान सचिव वी उमाशंकर सूचना, जनसंपर्क, भाषा और संस्कृति और विदेशी सहयोग विभागों के प्रधान सचिव का भी कार्यभार संभालेंगे।
मंत्री संदीप सिंह पर अश्लील हरकत करने का महिला कोच ने लगाया आरोप
उनके पास गृह, जेल, आपराधिक जांच और न्याय प्रशासन सहित पहले से मौजूद विभागों की जिम्मेदारी रहेगी। वह हरियाणा भवन, नयी दिल्ली में मुख्य आवासीय आयुक्त और एसीएस सहकारिता विभाग के रूप में भी काम करते रहेंगे।
विजयेंद्र कुमार अब कृषि एवं किसान कल्याण विभाग और सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर तैनात हैं।स्थानांतरित किए गए अन्य आईएएस अधिकारियों में अमनीत पी कुमार हैं, जिन्हें अब महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त और सचिव के रूप में तैनात किया गया है।
Haryana, हरियाणा सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के नौ अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया। तबादला सूची जारी की गई जिसमें गृह विभाग की जिम्मेदारी एक बार फिर टी.वी.एस.एन प्रसाद को सौंप दी गई है। सरकार की तरफ से हालांकि आदेश में संशोधन की कोई वजह नहीं बताई गई।
पहले जारी आदेश के मुताबिक सुधीर राजपाल ने टी वी एस एन प्रसाद का स्थान लिया, जो जेलों, आपराधिक जांच और न्याय विभाग के प्रशासन की भी कामकाज संभाल रहे थे।