Haryana, हरियाणा के नूंह में एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े एक कैंटर में टक्कर मार दी, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गए।
जानकारी अनुसार यह घटना खेड़ा खलीलपुर गांव के निकट हुई जब कैंटर ट्रक हरियाणा के हिसार से उत्तर प्रदेश के बांदा की ओर जा रहा था। ट्रक में 40 लोग सवार थे।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान बांदा निवासी अनिता (38), कोमल (16) और खुशी (09) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि कैंटर ट्रक में सवार सभी लोग हिसार में ईंट के भट्टे में काम करते थे और वे अपने परिवार के साथ बांदा में जरोहारा और तेंदुरा गांवों की ओर जा रहे थे।
Sara Ali khan ने फैंस संग सारा ने किया ‘तेरे वास्ते…’ का हुक स्टेप
कैंटर ट्रक सड़क किनारे एक ढाबे पर रुका था तभी एक अन्य ट्रक ने पीछे से उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।