हरियाणा। हरियाणा में मौसम विभाग ने 14 शहरों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें टोहाना, रतिया, सिवानी, हांसी, हिसार, आदमपुर, नारनौंद, नाथूसरी चोपटा, ऐलनाबाद, फतेहाबाद, रानिया, नरवाना, सिरसा, डबवाली शामिल हैं। यहां गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार बने हुए हैं।साथ ही यहां आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने तेज हवा के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। कहा गया है कि इन संभावित स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर स्पीड से तेज हवाएं चलेंगी।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि राज्य में मौसम आमतौर पर 29 मार्च यानी कल तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इससे दिन और रात के तापमान में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा।
आकाशीय बिजली के लिए ये गाइडलाइन
बारिश के दिनों में आकाशीय बिजली (गाज) के अलर्ट को देखते हुए मौसम विभाग ने गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार मौसम खराब होने पर घर से बाहर न निकलें। गर्जना के समय सुरक्षित स्थान के अंदर रहें। मैटल की चादर के साथ ही मैटल से बने किसी भी स्ट्रक्चर से दूर रहें। सुरक्षित स्थानों में घर कार्यालय, शॉपिंग सेंटर और बंद खिड़कियों वाले हार्ड-टॉप वाहन शामिल हैं।
तालाबों, झीलों और अन्य जल निकायों से तुरंत बाहर निकलें और उनसे दूर रहें। पेड़ व पहाड़ी चोटियों एवं बिजली का संचालक जैसे टेलीफोन, बिजली, धातु की बाड़ी, ओवरहेड तार, रेल-सड़क की पटरियां, पवन चक्कियां, से दूर रहे। रबर सोल वाले जूते और कार के टायर बिजली गिरने से सुरक्षा प्रदान नहीं करते हैं।
दो दिन बाद शुरू होगा गर्मी का दौर
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 29 मार्च के बाद दिन के साथ ही रात के तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी। इसकी वजह यह है कि दिन में तेज धूप और हवा के नहीं चलने के कारण पारे में एक-दो डिग्री की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। हाल ही में हरियाणा के राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर से लगते जिलों में मौसम में बदलाव देखा गया था। यहां बादल छाने के साथ तेज हवाएं चली थीं।
इससे कुछ जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। मौसम के बदलाव के साथ ही किसानों की चिंता बढ़ने लगती है। खेतों में सरसों की कटी हुई फसल पड़ी है, यदि बारिश होती है तो फसल को काफी नुकसान पहुंच सकता है।