Haryana Weather Update:हरियाणा में मोसना विभाग के अनुसार मई के पहले दस दिन ही झुलसाने वाले होने वाले हैं।गर्मी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शुरूआती दस-बारह दिनों में ही पारा 42 डिग्री तक पहुंच जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार मई के शुरूआती दस दिनों में बादलवाही तो होगी लेकिन बरसात की संभावना ना के बराबर ही है और साथ ही गर्मी पर भी इसका कोई बहुत अधिक असर नहीं पडऩे वाला।
मई माह से गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा सकती है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। विभाग की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है जिसके तहत नागरिक अस्पताल में पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा लोगों को ये भी आगाह किया गया है कि वो दोपहर बारह बजे से तीन बजे तक डायरेक्ट धूप में जाने से बचें। इसके अलावा भी लोगों को हीट वेव से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।