Haryana Weather Update : हरियाणा में 25 अप्रैल तक मौसम में बदलाव होने के आसार जताये जा रहे हैं।मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस दौरान बीच-बीच में हल्के बादल आने के साथ चार दिनों तक बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। दिन के अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी रहेगी, लेकिन रात के न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने के आसार हैं। इस दौरान बीच-बीच में हल्की गति (30 किलोमीटर) स्पीड से हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 26 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव होगा। इस दौरान प्रदेश में दिन का पारा 40 डिग्री के पार रहने की संभावना है।साथ ही महीने के अंत में लू का प्रकोप भी लोगों को झेलना पड़ सकता है।
किसानों की बढ़ेगी चिंता
मौसम विभाग के अलर्ट को लेकर फिर से किसानों की चिंताए बढ़ गई है।मौसम विभाग ने दक्षिण और दक्षिण पूर्व के रोहतक, सोनीपत, पानीपत इसके अलावा पश्चिम और दक्षिण पश्चिम के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, चरखी दादरी और भिवानी को अलर्ट मोड पर रखा गया है।