हरियाणा। हरियाणा के सोनीपत में 5 साल की बच्ची की हत्या में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है।बताया जा रहा है कि पुलिस को बच्ची की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर चोट के 58 निशान और रेप किये जाने की रिपोर्ट मिली है। साथ ही बच्ची को बीड़ी सिगरेट से भी जगह जगह से जलाया गया है। जिसके बाद पुलिस हत्या के साथ रेप किये जाने की धरा जोड़कर उसकी मां व महिला के प्रेमी रजत को गिरफ्तार कर लिया है। रजत पुलिस रिमांड पर है।
बता दें की सोनीपत में इंडियन कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति की शादी 12 साल पहले रवीना के साथ हुई थी। शादी के बाद 2 बेटियां होने के बाद दोनों में तलाक हो गया। दोनों बेटियां पिता के पास थीं। करीब 8 महीने पहले रवीना अपनी 5 साल की छोटी बेटी को 2 दिन में छोड़ देने की कह कर साथ ले गई। 18 अप्रैल को महिला रवीना सोनीपत के मोहन नगर में पहले पति के मामा के घर पहुंची और छोटी बेटी की लाश छोड़ कर फरार हो गई।
Oily Skin Tips: मुल्तानी मिट्टी से घर पर ट्राई कीजिये ये आसान टिप्स
जिसके बाद सदर थाना सोनीपत पुलिस ने खानपुर मेडिकल कॉलेज में बच्ची का मेडिकल कराया जिसमे बड़े खुलासे हुए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बच्ची के शरीर पर चोट के 58 निशान मिले हैं। उसे बीड़ी से भी दागा गया। बड़ी बर्बरतापूर्ण तरीके से उसकी हत्या की गई है। बच्ची के साथ हत्या से पहले रेप किया गया था।
बच्ची की हत्या में चल रही पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि बच्ची की मां शराब पीने की आदी है। रवीना अपने प्रेमी कबीरपुर निवासी रजत के साथ नशा कर लेती थी। हालांकि आरोपी रवीना ने कहा कि बच्ची मिट्टी खाती तो उसे डराने के लिए पिटाई की गई थी।
5 साल की बेटी की हत्या के मामले में उसके पिता ने पहले अपनी तलाकशुदा पत्नी रवीना के साथ उसके प्रेमी पंकज को जिम्मेदार ठहराया था। लेकिन बाद में पुलिस जांच में पहला प्रेमी निर्दोष मिला और दूसरे प्रेमी रजत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।