Haryana, हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री संदीप सिंह पर जुनियर महिला कोच ने अश्लिल हरकत करने आरोप लगाया। हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें महिला जूनियर कोच कह रही हैं कि संदीप सिंह ने उनको डॉक्यूमेंट चेक करने के लिए चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास बुलाया था।
इसके बाद संदीप सिंह ने उससे रेप की कोशिश की। वीडियो में महिला कोच कह रही है कि उसने मंत्री संदीप सिंह की इस हरकत का विरोध भी किया, लेकिन संदीप सिंह उसे जबरन बाथरूम में ले गया।
Haryana, आज से शुरू हुआ चौथी G-20 शेरपा बैठक, सुरक्षा के चाक चौबंध इंतजाम
जब महिला कोच ने इसका विरोध किया गया, तो संदीप सिंह जबरदस्ती करने लगे। जब मंत्री नहीं माने तो महिला कोच ने उनको थप्पड़ मार दिया। इसके बाद मंत्री ने भी जूनियर महिला कोच को थप्पड़ मार दिया।
बता दें कि इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस जिला अदालत में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. सीजेएम कोर्ट 16 सितंबर को इस पर सुनवाई करेगी.