हरियाणा में जींद एसडीएम वीरेंद्र सहरावत के गनमैन रविंद्र की गोली लगने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। उनकी खुद की सर्विस रिवाॅल्वर से ही गोली चली है। गोली चलने की आवाज आने पर आस -पास के लोगों ने तुरंत उनको नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।फ़िलहाल मौत के कारणों के स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार , 54 वर्षीय रविंद्र पिछले 20 सालों से जींद में ही SDM के गनमैन के रुप में तैनात थे। मूल रुप से वह हिसार जिले के कापड़ो गांव के रहने वाले हैं, लेकिन काफी समय से यहां पुलिस लाइन कॉलोनी में ही रहते थे।
रविंद्र फिलहाल ESI के पद पर तैनात थे और SDM वीरेंद्र सहरावत के गनमैन थे। शुक्रवार की सुबह रविंद्र घर से करीब 8:45 बजे निकले थे। रविंद्र को गोली सिर में लगी थी और आरपार हो गई थी। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।