HBSE 10th Result 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का सभी बच्चों को बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है। लेकिन उनके इंतज़ार की घड़ी अब खत्म हो गयी है ।बोर्ड चैयरमेन डा. वीपी यादव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 71 केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का कार्य चल रहा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि 10 या 12 मई को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम आ सकता है।
दरअसल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से देशभर की यूनिवर्सिटियों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के चलते 12वीं कक्षा का परिणाम 30 अप्रैल को ही घोषित कर दिया। जिसके बाद 10वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का कार्य शुरू हुआ।
10वीं (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक एवं डीएलएड की रि-अपीयर की परीक्षाओं का अंकन कार्य प्रदेशभर में 71 अंकन केंद्रों पर चल रहा है। इन अंकन केन्द्रों पर बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम से बोर्ड के अधिकारी लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर बोर्ड से एक-एक अधिकारी/कर्मचारी को ऑब्जर्वर के रूप में पूरे समय के लिए नियुक्त किया है, ताकि केंद्र पर व्यवस्था बनी रहे और अध्यापकों को मूल्यांकन कार्य में परेशानी का सामना न करना पड़े।
बोर्ड चेयरमैन ने इस बारे में बताया कि यदि किसी केन्द्र से किसी भी प्रकार की समस्या बारे सूचना प्राप्त होती है तो उसका बोर्ड कार्यालय द्वारा गठित विशेष उडऩदस्ते द्वारा तुरंत प्रभाव से निवारण किया जाता है। मूल्यांकन कार्य के लिए नियुक्त परीक्षकों के सामने आ रही सभी समस्याओं का तुरंत निदान किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटी आने के कारण थोड़ी समस्या बनी है। फिर भी हमारा प्रयास है कि 15 मई तक परिणाम घोषित कर दिया जाए।