Haryana News : हरियाणा के जींद में प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।वहीं सूचना मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया । मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान गांव दिल्लुवाला निवासी 32 वर्षीय अशोक कुमार के रूप में हुई है। वहीं मृतक युवती घसो खुर्द निवासी 23 वर्षीय अनु है।अनु अशोक की बहन की ननद है। बताया जा रहा है कि अशोक खरल गांव में अपनी बुआ के घर रहकर नरवाना में सर्विस स्टेशन चलाता था। अशोक का अपनी बहन के घर आना-जाना रहता था। दो दिन पहले ही दोनों घर से बिना किसी को बताए चले गए थे। इसके बाद सुबह दोनों के शव जींद में दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन पर नरवाना के पास रेलवे लाइन पर पड़े मिले। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामले को लेकर राजकीय रेलवे थाना प्रभारी विनोद ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची थी। फिलहाल मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।जल्दी ही शवों के पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपे जाएंगे।