चरखी दादरी: हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं।आज चरखी दादरी में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत ने सर्वसम्मति से भाजपा और जजपा के प्रत्याशियों को लोकसभा में वोट नहीं देने का निर्णय लिया है। साथ ही पंचायत के दौरान गांव व शहर में वार्ड स्तर पर समितियां बनाकर गांव-गांव लोगों को भाजपा-जजपा के खिलाफ वोट करने का आह्वान किया जाएगा। पहली बार खाप पंचायतों ने चुनाव के दौरान ऐसा फैसला लेना पड़ रहा है।
दरअसल, खापों का कहना है कि सरकार ने किसान, खिलाड़ी, कर्मचारी सहित हर वर्ग के साथ अन्याय किया है औऱ इसलिए लोकसभा चुनाव में वोटिंग न करके वो इसका बदला लेंगे। सर्वखापों ने निर्णय लिया कि भाजपा व जजपा के प्रत्याशियों को हराने वाले किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देने का आह्वान किया जाएगा। इस दौरान महापंचायत में फोगाट खाप के अलावा सांगवान, श्योराण, धनखड़, सतगामा, हवेली सहित दर्जनभर खापों के अलावा पंचायत प्रतिनिधि भी पहुंचे।
फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने महापंचायत के निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि जो इन पार्टियों के प्रत्याशियों को हराने में सक्षम होगा, उसी का समर्थन किया जाएगा।
ये भी पढ़े :10वीं-12वीं के छात्र दें ध्यान !रिजल्ट हुआ जारी, विधार्थी इस Direct Link से करें चेक