हरियाणा में अब गर्मी से पारा बढ़ने लगा है। चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हरियाणा का अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 5 मई से कुछ इलाकों में बूंदाबांदी व बादल छा सकते हैं, जबकि 7 व 8 मई को पश्चिमी विक्षोभ से कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। देश के कई शहरों में हीटवेव की स्थिति बनी हुई है। इस बार हीटवेव के दिन भी अधिक बताए जा रहे हैं।