HBSE 12th Result 2024 :हरियाणा बोर्ड ने 12 वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ वीपी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये रिजल्ट जारी कर बताया कि 12वीं की परीक्षा में कुल 85.31 फिसदी बच्चे पास हुए हैं।जिसमें से 88.14 फिसदी लड़कियां और 82.52 फिसदी लड़के पास हुए हैं। उन्होंने बताया कि पास प्रतिशतता में जिला महेन्द्रगढ़ टॉप तथा जिला नूंह पायदान पर सबसे नीचे रहा।
रिजल्ट यहां करें चेक –http://www.bseh.org.in
बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बारहवीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से लेकर दो अप्रैल के बीच आयोजित की गईं थीं। इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में कुल 1484 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम दिए थे ,12वीं के करीब 2,21,000 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। डॉ० वी.पी. यादव उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 83.35 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 88.12 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 86.17 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 83.53 रही है।