• Sat. Apr 1st, 2023

HBSE ने लिया फैसला अब CTET को HTET के बराबर मिलेगा दर्जा

HBSE has decided that now CTET will get equal status to HTET

अलख हरियाणा डॉट कॉम , भिवानी || जो युवा, हरियाणा में सरकारी टीचर बनने के लिए लिए CTET को HTET के लिए अगल-अलग तैयारी कर रहे हैं ये खबर उनके लिए है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ऑफ भिवानी (Haryana Board of School Education of Bhiwani) ने CTET पर बड़ा फैसला लिया है। अब PRT व TGT में CTET को HTET के बराबर का दिया दर्जा मिलेगा।

स्कूल एजूकेशन विभाग चंडीगढ़ के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी डॉ. महावीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने CTET को HTET के बराबर का दर्जा दिया है। इस फैसले की अधिसूचना वाला पत्र स्कूल एजूकेशन विभाग ने हरियाणा सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी के पास भेज दिया है।

CTET पास आवेदक भी अब भर्ती में शामिल होंगे। उनके लिए तो यह बहुत अच्छा फैसला है लेकिन जो HTET पास भर्ती की बाट जोत रहे हैं, उनके लिए तो मुकाबला कड़ा होने वाला है। गौरतलब है कि 2012 के बाद PRT की भर्ती नहीं हुई है और ऊपर से रेशनलाइजेशन पॉलिसी के तहत 30 बच्चों पर एक शिक्षक से गेस्ट टीचर्स को पहले ही सरप्लस बताया जा चुका है। सो PRT की भर्ती निकलेंगी ये अभी नजर नहीं आ रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=5g2vXkTTFQk&t=497s

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *