हिसार में होटल के बाहर फायरिंग का मामला भी सामने आया है। घटना के दौरान करीब 25 युवकों ने जमकर हंगामा किया। यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला?
शिकायतकर्ता सोनू ने बताया कि वह 29 दिसंबर को अपने दोस्तों अनूप और मंजीत के साथ होटल में था। रात करीब 10:15 बजे होटल के बाहर झगड़े की आवाज सुनाई दी। जब वे बाहर गए तो देखा कि कुछ लोग होटल के कर्मचारी के साथ मारपीट कर रहे थे। सोनू और उसके साथियों ने हस्तक्षेप कर कर्मचारी को बचाया।
फायरिंग और हंगामा
इसके कुछ देर बाद करीब 25 युवक होटल के बाहर पहुंच गए। होटल का शटर बंद होने के कारण वे अंदर नहीं आ सके। नाराज होकर आरोपियों ने होटल के शीशे पर गोली चला दी और 4-5 राउंड हवाई फायरिंग की। इसके अलावा उन्होंने गाली-गलौज की और ईंट-पत्थर फेंके। इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं।
ये भी पढ़ें-रोहतक एमडीयू फायरिंग: छात्र पर ताबड़तोड़ गोलियां, बाल-बाल बची जान