लोकसभा चुनाव को लेकर देश के साथ साथ हरियाणा सूबा भी चुनावी मोड में आ गया है . अपनी इस रिपोर्ट में चर्चा करेंगे हिसार लोकसभा सीट की . यहाँ पर खासतौर पर बीजेपी के लिए एक अनार सौ बीमार होने वाली स्थिति होने के आसार बने हुए हैं. इस सब सियासी हालातों पर खुलकर बात कर रहे हैं- राजनीतिक विश्लेषक व वरिष्ठ पत्रकार, प्रद्युमन जोशीला,देखिये रिपोर्ट
हाल में भले ही यहाँ से किसान मसीहा चौधरी छोटूराम के राजनीतिक वारिस पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बिरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह सांसद हैं. बावजूद इसके और कई चेहरे भी यहाँ से बीजेपी की टिकट पर सांसद बनने के ख़्वाब पाले हुए है. पिछले काफी अरसे से सियासी गलियारों में ये भी चर्चा जोर पकडे हुए है कि हिसार के मौजूदा सांसद बृजेंद्र सिंह हिसार की जगह सोनीपत लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. हालांकि उन्होंने यह मंशा कभी सार्वजनिक रूप में साँझा नहीं की लेकिन उनके पिता चौधरी बिरेंदर सिंह बंद कमरों में कई बार इसका जिक्र कर चुके हैं . अगर चौधरी बिरेंदर सिंह की बात पर बीजेपी गौर कर लेती है और ऐसा होता है तो कतार में खड़े दूसरे लोगों के लिए टिकट पाने का सफ़र आसान हो जायगा .
अगर हम बात करें बृजेंद्र सिंह के अलावा तो हिसार लोकसभा क्षेत्र में तक़रीबन 10 ऐसे चेहरे हैं जो भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं और वे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से चुनावी तैयारियां कर रहे हैं . दो बड़े चेहरे हाल में मनोहर सरकार में कैबनेट मंत्री हैं . पहले नाम है चौधरी रणजीत सिंह, जो ताऊ देवीलाल के बेटे हैं. तीन मुख्यमंत्रियों के साथ कैबिनेट में काम करने का अनुभव हैं. वे राज्यसभा सांसद रह चुके हैं . चौधरी रणजीत सिंह हाल में हिसार में काफी वक्त से सक्रिय दिखाई देते हैं. इस वजह से इस बात को बल मिलता हैं कि वे हिसार से कुछ न कुछ चाह जरुर रहे हैं.
यह स्पेशल स्टोरी भी पढ़े – बाप को हरियाणा की इस विधानसभा के मतदाताओं ने बनाया सीएम पर बेटे को दिया दुत्कार
दूसरा नाम हैं मनोहर सरकार में विकास व पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का, वे जेजेपी के कोटे से आते हैं . हाल में इन चर्चाओं से बाजार गर्म हैं कि वे सीएम मनोहर लाल खट्टर की गुडबुक में हैं. पाले की अदला-बदली करवाके उनको टिकट के तौर पर इनाम मिल सकता है .तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को बुरी तरह से हराने वाले देवेंद्र सिंह बबली, बरवाला विधानसभा क्षेत्र के खरड़ अलीपुर गांव से आते हैं और वे सालों से हिसार में ही अपना आशियाना बनाए हुए हैं. हिसार लोकसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले गांवों में मंत्री रहते हुए देवेंद्र सिंह बबली कई जनसभाएं कर चुके हैं .
इसके अलावा एक नाम और उभर कर सामने आ रहा हैं . जो आदमपुर विधानसभा उप चुनाव में किंग मैकर की भूमिका की वजह से चर्चाओं में आये था . वे हैं कप्तान मीनू बेनीवाल जो कि हरियाणा और राजस्थान में समाजसेवी के रूप में विख्यात हैं और अब लोकसभा की तैयारी में हैं . इसकी एक वजह ये भी है कि हिसार लोकसभा क्षेत्र में बेनीवाल गोत्र के मतदाता काफी संख्या में हैं और खुद मीनू बेनीवाल का हिसार लोकसभा क्षेत्र में अच्छा प्रभाव देखा जा रहा है. बेनीवाल बेशक सीधे तौर से किसी सियासी पार्टी में न हो लेकिन उनके भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं जो वह वक्त-वक्त पर जाहिर कर चुके हैं.
इसके अलावा चौधरी भजन लाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई की चर्चा भी है. लेकिन इससे ज्यादा चर्चा ये है कि उनको बीजेपी राजस्थान में इस्तेमाल कर सकती है . जहाँ इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं .
यह खबर यहाँ पढ़े – कुलदीप बिश्नोई “सियासत” के लिए छोड़ रहे हैं हरियाणा-क्या ये होगा अगला ठिकाना ?
इसके अलावा बीजेपी के राज्यसभा सांसद लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर डॉक्टर डीपी वत्स , पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला , हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, बीजेपी हिसार जिला प्रधान कैप्टन भूपेंद्र आदि ऐसे नाम हैं जो लोकसभा हिसार से बीजेपी की टिकट के जुगाड़ में हैं .
लोकसभा का चुनाव भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर कौन लड़ेगा यह फैसला तो भाजपा का शीर्ष नेतृत्व करेगा . लोकसभा चुनाव में एक बरस बचा हैं. इस बीच में किसका जुगाड़ काम आएगा, कौन बीजेपी की टिकट लाएगा और वो मतदाओं की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पायेगा ? इस सब सवालों के लिए अभी इन्तजार करना होगा .