IGNOU ADMISSION :इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) द्वारा जुलाई,2024 सत्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून,2024 निर्धारित की गई है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इग्नू द्वारा ओपन एण्ड डिस्टेंस लर्निंग(ओडीएल) और ऑनलाइन मोड के माध्यम से पेश किये गये अधिसूचित कार्यक्रमों यूजी/पीजी/पीजी डिप्लोमा/सर्टिफिकेट और जागरूकता कार्यक्रम के लिए नया प्रवेश 15 मई से शुरू हो गया है। इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले इच्छुक अभ्यार्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कर दाखिले संबंधी अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।