हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक चंडीगढ़ में खत्म हो गयी है।मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल के साथ मंथन किया। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सिर्फ एक्साइज पॉलिसी पर चर्चा हुई ,अन्य किसी विषय पर चर्चा नहीं हुई।
उद्योग मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा
कैबिनेट बैठक के बाद उद्योग मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में आबकारी नीति को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए बिजली और पानी को लेकर सरकार काम कर रही है,ताकी किसी को कोई परेशानी ना हो। किसानों का बचा हुआ भुगतान जल्द किया जाएगा। इसके इंतजार भी किए जा रहे हैं कि गेहूं फसल का उठान जल्द हो और किसानों इंतजार न करना पड़े।
सरकार के अल्पमत में होने के आरोपों पर सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई बात है ही नहीं। हमारे पास पूर्ण बहुमत है। हमारे पास सबके साइन हैं।
राज्यपाल कानून के तहत जैसा कहेंगे वैसा हम कर लेंगे। अगर राज्यपाल सत्र बुलाते हैं तब भी हमें कोई परेशानी नहीं। सरकार बहुमत में हैं। विपक्ष के पास कोई मुद्दा विपक्ष पुत्र मोह में डूबा पड़ा है। विपक्ष 6 महीने तक अविश्वास प्रस्ताव नहीं ला सकता है । लेकिन अगर राज्यपाल चाहेंगे तो हम उसके लिए तैयारहैं। हरियाणा में कोई मुकाबला नहीं है। कृष्णपाल गुर्जर की बहुत बड़ी जीत होने वाली है। फरीदाबाद में 24 लाख वोट हैं। उनकी ऐतिहासिक जीत होगी।