हरियाणा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के 5 जिलों हिसार, फरीदाबाद, करनाल, सोनीपत और फतेहाबाद में 96.42 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली 7 सड़कों के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण को मंजूरी दे दी है। इन सड़कों पर 122.57 करोड़ रूपये खर्च होंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त महत्वपूर्ण कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को इन कार्यों को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जनता की सुविधा के लिए लंबित कार्यों की गति में तेजी लाने को भी कहा है।
सीएम ने कहा कि इन 7 सड़कों के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण से न केवल ग्रामीण लोगों के लिए आपसी कनेक्टिविटी और गतिशीलता प्रदान करने में मदद मिलेगी, बल्कि कृषि के साथ-साथ व्यापार और वाणिज्य के विकास में भी मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि सड़कों के स्वीकृत कार्यों में हांसी से ढाणी कुतुबपुर तक (हिसार जिले की सीमा तक) तथा हांसी बरवाला रोड (भाटला) से खोखा मिर्ज़ापुर तक (हिसार जिला की सीमा तक) 5.50 मीटर से 7.00 मीटर तक सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण प्रदान करके सड़क का सुधार किया जाएगा। इसी प्रकार , फरीदाबाद जिले में सीकरी से धौज रोड तक सड़क का सुधार किया जाएगा।
प्रवक्ता ने आगे जानकारी दी कि मुख्यमंत्री द्वारा अन्य स्वीकृत कार्यों में हिसार जिला के हांसी-सिसाय-लोहारी राघो-हैबतपुर-खेड़ी जालब रोड सड़क का सुधार , करनाल जिला में एनएच-709-ए पक्का खेड़ा मोड़ से मुनक तक ( पाबन हसनपुर होते हुए ), जिला सोनीपत में गनौर शाहपुर रोड (एमडीआर-121) सड़क का सुधार, फतेहाबाद जिला में फतेहाबाद-हंसपुर रोड का सुधर शामिल है।