हरियाणा। हरियाणा मे लगातार साइबर ठगी मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के रोहतक जिले से सामने आया जहां महिला को यूट्यूब वीडियो लाइक करना महंगा पड़ गया। महिला को ठगों ने ऑनलाइन टेलीग्राम पर टास्क पूरे करके पैसे कमाने का झांसा देकर लाखो रूपये ठग लिए। जिसके बाद महिला ने मामले की शिकायत साइबर पुलिस थाने में दर्ज करवाई। महिला ने ठगों से पैसे वापिस लेने और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कारवाही की गुहार लगाई।
जानकारी के अनुसार रोहतक में धनीपुरा निवासी अंशिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 सितंबर को उसके निजी वॉट्सऐप पर एक मैसेज आया। मैसेज में ठगों ने दी गयी यूट्यूब वीडियो को लाइक करने और उसका स्क्रीन शॉट भेजने पर प्रति वीडियो 50 रुपए देने की बात कही। जिसके बाद अंशिता ने तीन वीडियो लाइक करके उसका स्क्रीनशॉट भेज दिया । जिसके बाद उसको पेमेंट कोड भी प्राप्त किया। उनके कहने अनुसार अंशिता ने पेमेंट कोड उनकी टेलीग्राम आईडी पर भेज दिया।
इसके बाद ठगों ने अंशिता से पर्सनल डिटेल जैसे -नाम, उम्र, व्यवसाय, निवास व बैंक डिटेल आदि मांगी। सारी डिटेल भेजने के बाद ठगों ने उसके द्वारा किये गए टास्क के 150 रुपए पेटीएम में भेज दिए । इसके बाद ठगों ने टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया । इसके बाद ग्रुप में ठगों ने गूगल पर रेस्टोरेंट आदि का रिव्यू करने पर बदले में पैसे देने के बारे में कहा ।जिसके बाद अंशिता ने ग्रुप में बताए तरीके से टास्क पूरा करके स्क्रीनशॉट टेलीग्राम पर भेज दिया ।
आगे अंशिता ने बताया कि उसने 27 सितंबर को टास्क के लिए ठगों से एक हजार रुपए मांगे, जो उन्होंने पेटीएम से भेज दिए। इसके बाद कुछ टास्क दिए जिनमें उसे प्रीपेड टास्क व वेबसाइट रिचार्ज के लिए कहा गया । अंशिता ने उनके दिए हुए लिंक से 3 हजार व 5 हजार रुपए भेज दिए। टास्क पूरा होने के बाद उसने पैसे वापस करने के लिए पूछा तो उन्होंने पैसे वापिस करने के लिए दो अलग-अलग टास्क पूरा करने के लिए कहा। ठगों के बताए अनुसार लिंक पर उसने 5 हजार रुपए भेज दिए।
इसके बाद उनकी बातों में आकर 3 हजार रुपए और उनके पास डाल दिए। वहीं बाद में अपनी बातों का झांसा देकर ठगों ने 25 हजार रुपए, 50 हजार रुपए, 20 हजार रुपए व 2 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। पैसे वापिस मांगने पर उन्होने 5,00,000 रुपये का टास्क पुरा करने को कहा। लेकिन मुझे उन पर संदेय हुआ जिसके बाद मैंने टास्क पूरा करने से मना कर दिया। अंशिता ने बताया कि मेरे साथ टेलिग्राम पर टास्क पूरे करने के नाम पर कुल मिलाकर ठगों ने 3. 7 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है।
अंशिता ने बताया कि ये एक ग्रुप का टास्क होता था और सब लोगो को टास्क पुरे करने होते थे जिसके बाद ही सब लोगो को उनके पैसे वापिस मिलते थे। इस ग्रुप मे लोग अक्सर दुसरो को टास्क पुरे करने के लिए दबाव बनाते थे ताकि उनके पैसे वापिस मिल सके।