अलख हरियाणा/ (Sonipat crime news) हरियाणा सूबे के सोनीपत के गांव मेहंदीपुर में सोमवार को दिनदहाड़े एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. इस गैंगवार ( gang war) के पीछे की वजह कामी गांव में हुए मर्डर से जोड़ा जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनीपत जिले के गांव मेहंदरपुर निवासी 26 वर्षीय निखिल सोमवार सुबह गांव में दुकान पर बैठा हुआ था। वहीँ पर दो बदमाशों ने उस पर गोलियां चला दी। इस दौरान निखिल को कई गोलियां लगी। बदमाश वारदात को अंजाम देखर बाइक पर फरार हो गए।
यह खबर यहाँ पढ़े – झज्जर में पत्नी और 2 बच्चों की हत्या कर खुद लगाया फंदा
आशंका जताई जा रही है कि निखिल की हत्या गैंगवार के चलते की गई है। पिछले दिनों गांव कामी में भी हत्या का मामला सामने आया था , उस हत्या में शामिल दो बदमाशों के नाम निखिल की हत्या में लिए गए हैं। मृतक निखिल पर कई आपराधिक केस थे ,इन दिनों वह जमानत पर था। पुलिस सभी पहलुओं पर जाँच कर रही है .
यह खबर यहाँ पढ़े –Purnima, क्या पूर्णिमा वाले दिन सच में होती है ज्यादा आत्महत्या