Sütunlar güncellendi.
  • Sat. Sep 23rd, 2023

झज्जर में पत्नी और 2 बच्चों की हत्या कर खुद लगाया फंदा

झज्जर में पत्नी-2 बच्चों की हत्या कर फंदा लगाया:तीनों को गला घोंट कर मारा, बेटी नवोदय स्कूल की स्टूडेंट

Alakh Haryana ( Jhajjar Crime news )  हरियाणा सूबे के झज्जर जिले के मदाना गाँव में एक शख्स ने पहले पत्नी और अपने दो बच्चों का कत्ल किया उसके बाद खुद फांसी के फंदे पर लटकर आत्महत्या कर ली . घटना रविवार-सोमवार रात की है . जब परिवार सुबह देर तक नहीं उठा तो लोगों ने झांककर देखा . इसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई . पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .

 

इस घटना के पीछे की क्या वजह रही ये अभी निकल कर सामने नहीं आई हैं . बताया जा रहा है कि मृतक एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। मृतक की बेटी जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11वीं की छात्रा थी और बेटा 9वीं क्लास में पढ़ता था। इस घटना के बाद हर कोई हैरत में हैं.

 

गौरतलब है कि ऐसी ही घटना सोनीपत जिले में बीते शनिवार को सामने आई थी जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी और एक बच्चे को मार डाला था . हालांकि उस मामले में पत्नी के चरित्र पर शक होने की वजह से अंजाम दिया गया था . लेकिन झज्जर की इस घटना में अब तक कोई कारण सामने नहीं आ सके हैं . पुलिस कई एंगल पर काम कर रही है .

सोनीपत -पत्नी और बेटे की निर्मम हत्या कर थाने पहुंचा कातिल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sütunlar güncellendi.