गुरुग्राम | अलख हरियाणा ब्यूरो अंतरराष्ट्रीय जूनियर टेनिस प्लेयर राधिका यादव हत्याकांड में बॉलीवुड अभिनेता इनामुल हक लगातार चर्चा में हैं। बीते 24 घंटे में इनामुल हक ने दूसरी बार सार्वजनिक बयान दिया है। दुबई से वीडियो संदेश में उन्होंने कहा— “मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। राधिका के साथ केवल एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था। न ही मैं राधिका के पिता को जानता हूं और न ही उनके परिवार से कोई नजदीकी रिश्ता है।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस घटना को “हिंदू-मुस्लिम एंगल” देकर बेवजह धार्मिक रंग देने की कोशिश हो रही है, जो पूरी तरह अनुचित है। उन्होंने कहा, “अगर पुलिस मुझसे संपर्क करती है, तो मैं पूरा सहयोग करूंगा।”
Table of Contents
Toggleइनामुल हक ने 8 मुख्य बिंदुओं में क्या कहा?
-
पहली मुलाकात दुबई में हुई:
टेनिस प्रीमियर लीग के एक इवेंट के दौरान दुबई में राधिका से पहली बार मुलाकात हुई थी। -
केवल एक म्यूजिक वीडियो में काम किया:
‘कारवां’ नाम के म्यूजिक वीडियो की शूटिंग नोएडा में हुई थी, जिसमें राधिका और इनामुल को-एक्टर थे। -
कोई निजी रिश्ता नहीं था:
इनामुल ने साफ किया कि शूट के बाद राधिका से कोई संपर्क नहीं रहा। यह केवल एक पेशेवर काम था। -
पिता से इजाजत लेकर शूट पर आई थीं राधिका:
राधिका अपनी मां के साथ शूट पर आई थीं और बताया था कि उनके पिता को गाना पसंद आया है। -
राधिका फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहती थीं:
एक्टर के अनुसार, राधिका ने खुद बताया था कि उन्हें अभिनय में रुचि है और वो इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं। -
सोशल मीडिया अकाउंट अक्सर डिएक्टिवेट करती थीं:
इनामुल ने कहा कि राधिका कभी-कभी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर देती थीं, जिससे कई बार उनकी स्टोरीज नजर नहीं आती थीं। -
गाना हटाने का विचार था, अब नहीं हटाएंगे:
इनामुल ने कहा कि वीडियो ‘कारवां’ खास लोकप्रिय नहीं हुआ था, इसलिए इसे हटाने का विचार किया, लेकिन अब वह इसे हटाएंगे नहीं। -
पुलिस से पूरा सहयोग दूंगा:
उन्होंने कहा कि अभी तक पुलिस ने संपर्क नहीं किया, लेकिन यदि कॉल आया तो वे सहयोग करेंगे।
पहले बयान में कहा था – “राधिका मेरे लिए एक अजनबी थीं”
शुक्रवार को दिए गए अपने पहले बयान में इनामुल हक ने कहा था कि राधिका से उनकी सिर्फ दो बार मुलाकात हुई थी। उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो में एक्टिंग के लिए उन्होंने खुद राधिका से संपर्क नहीं किया था।
मामले पर सोशल मीडिया में हो रही चर्चाएं
राधिका यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर म्यूजिक वीडियो से जुड़ी रील शेयर की थी, जिसके बाद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। माना जा रहा है कि इन घटनाओं के बाद राधिका के पिता द्वारा की गई हत्या के पीछे यही नाराज़गी प्रमुख कारण बनी।