रोहतक/जींद | अलख हरियाणा ब्यूरो
हरियाणा के रोहतक रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर एक रिटायर्ड फौजी ने महिला को सरेआम गोली मार दी। घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आरोपी वारदात के बाद वहीं खड़ा रहा और मोबाइल फोन चलाता रहा। बाद में ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते समय यात्रियों की सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी ने उसे धर दबोचा।
पीड़िता की पहचान पिंकी निवासी जुलाना (जींद) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी रिटायर्ड फौजी वजीर सिंह है, जो जींद के लिजवाना खुर्द गांव का रहने वाला है। पिंकी के पति का आरोप है कि वजीर सिंह ने उनके बेटे की नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख रुपये लिए थे। पैसे न देने और लगातार मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर महिला पहले ही पंचायत में शिकायत कर चुकी थी।
घटना की पूरी सिलसिलेवार जानकारी:
🔹 काम से लौटते समय दिया वारदात को अंजाम
पिंकी और वजीर सिंह दोनों रोहतक में हिसार बाईपास के पास स्थित एक निजी कंपनी में काम करते थे। शुक्रवार शाम करीब 7:50 बजे दोनों रोज की तरह घर लौटने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे। प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे कि अचानक वजीर सिंह ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पिंकी को पीठ पर गोली मार दी।
🔹 गंभीर रूप से घायल पिंकी प्लेटफॉर्म पर गिर गई
गोली लगते ही पिंकी प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ी। हैरानी की बात यह रही कि आरोपी वहीं खड़ा होकर मोबाइल पर बात करता रहा। पिंकी का बेटा लक्ष्य भी मौके पर ही मौजूद था। जब उसने लोगों से मां की मदद की गुहार लगाई तो कुछ लोग आगे आए और महिला को एंबुलेंस तक पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।
🔹 वारदात से पहले बोला – “हट जाओ, मैं गोली चला रहा हूं”
चश्मदीदों के मुताबिक, वारदात से पहले आरोपी नशे की हालत में था और उसने यात्रियों से कहा, “आगे से हट जाओ, मैं गोली मार रहा हूं।” इसके बाद उसने महिला को गोली मार दी। गोली महिला के शरीर से आरपार हो गई। प्लेटफॉर्म पर दहशत फैल गई।
🔹 ट्रेन में चढ़ने की कोशिश, लेकिन पकड़ा गया
गोली मारने के बाद वजीर सिंह मौके पर खड़ा रहा। जैसे ही अगली ट्रेन आई, वह उसमें चढ़ने लगा। यात्रियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए आरोपी को ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया और हथियार कब्जे में ले लिया।
🔹 12 लाख की ठगी और पहले भी कर चुका था परेशान
महिला के पति राममेहर ने बताया कि आरोपी वजीर सिंह ने उनके बेटे की नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख रुपये ले रखे थे। पैसे वापस न देने पर कई बार झगड़ा हुआ। पंचायत में मामला गया और समझौता भी हुआ था, लेकिन आरोपी लगातार महिला को परेशान करता रहा।
🔹 पुलिस कर रही पूछताछ, केस दर्ज
जीआरपी थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।
#AlakhHaryana #RohtakNews #CrimeReport #JindNews #RetiredArmyMan #MurderCase #WomenSafety #RailwayStationIncident