IND vs AUS Chennai ODI विश्वकप 2023 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे इस एकदिवसीय मुकाबले में भारत की तरफ से स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखा गया। कंगारू टीम इंडिया की फिरकी पर नाचते दिखे।
कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन की गेंदबाजी पर आधी से अधिक ऑस्ट्रेलियन टीम पवेलियन लौट गई। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी विश्वकप अभियान में शानदार शुरुआत की। उन्होंने दो कंगारु बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
इससे पहले दोपहर दो बजे शुरू हुए मुकाबले में कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय बताया कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की सेहत ठीक नहीं है, इसलिए वे मुकाबला नहीं खेल सकेंगे।
भारत ने चेन्नई में फिरकी गेंदबाजों के मुफीद मानी जाने वाली पिच पर आज तीन फिरकी गेंदबाजों को मौका दिया। बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप को होम ग्राउंड पर खेल रहे आर अश्विन का साथ मिला। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने आज ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को धराशायी करने में अहम रोल निभाया।
मणिरत्नम के साथ काम करना चाहती है काजोल – कही ये बात
जडेजा ने स्टीव स्मिथ, लाबुशेन और विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। खतरनाक दिख रहे सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को कुलदीप ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। दूसरे ओपनर मिशेल मार्श को तेज गेंदबाज बुमराह ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया। कंगारु कप्तान पैट कमिंस को भी बुमराह ने आउट किया। कमिंस श्रेयस अय्यर को कैच देकर पवेलियन लौटे।
कंगारुओं के नौवें विकेट के रूप में एडम जैम्पा को ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पवेलियन की राह दिखाई। 20 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली को कैच देकर आउट होने से पहले जैम्पा ने कुछ संघर्ष करने का प्रयास जरूर किया। कंगारुओं की पारी का अंतिम विकेट मोहम्मद सिराज ने झटका। उन्होंने कंगारु बल्लेबाज को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया। इसी के साथ भारत को जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य मिला।