भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने शादी रचा ली है। एक तरफ भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला चल रहा था, इस दौरान नवदीप सैनी शादी रचा रहे थे। नवदीप सैनी को कई बड़े क्रिकेटरों ने शादी की बधाई दी है। आपको बता दें कि सैनी ने एक यूट्यूबर स्वाति अस्थाना से से शादी रचाई है। चलिए आपको बताते हैं कौन है ये यूट्यूबर जिसे तेज गेंदबाज दिल दे बैठे।
उन्होंने ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की जानकारी साझा की है। सैनी को राहुल तेवतिया, मोहसिन खान, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने शादी की बधाई दी है। नवदीप ने अपने पोस्ट में लिखा कि आपके साथ, हर दिन प्यार का दिन है। आज हमने अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू करने का फैसला किया है। इसके लिए आप सभी का आशीर्वाद चाहिए। शादी के दौरान नवदीप सैनी और स्वाति अस्थाना दोनों ही सफेद ड्रेस में नजर आ रहे हैं। सैनी ने शेरवानी पहन रखी है और उनकी पत्नी सफेद लहंगा पहन रखी है।
नवदीप सैनी
नवदीप इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स और घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं. उन्होंने भारत के लिए सभी प्रारूप खेले हैं. उनका अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 3 अगस्त, 2019 को हुआ था, जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेला था.अब तक, छोटे अंतरराष्ट्रीय करियर में, सैनी ने 2 टेस्ट, 8 वनडे और 11 टी20 मैच खेले हैं.उनके नाम कुल 23 विकेट हैं जबकि सैनी ने भी 32 आईपीएल मैचों में 23 विकेट लिए हैं.नवदीप लगातार 140 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंद फेंकते हैं. लेकिन समय-समय पर चोटों का शिकार होने की वजह से सैनी के क्रिकेट कैरियर में लगातार बाधा आई है.नवदीप2021 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
पत्नी स्वाती अस्थाना
तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की पत्नी स्वाति अस्थाना एक ट्रैवलर और लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं। उनका एक अपना यूट्यूब चैनल भी है, जहां वह रोजाना कामों की या फिर ट्रैवल ब्लॉगर अपने फॉलोवर्स के साथ साझा किया करती है। स्वाती के इंस्टाग्राम पर 80 हजार के लगभग फॉलोवर्स है। ये सभी जानकारी स्वाती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही अपलोड कर रखी है। स्वाती काफी खूबसूरत भी है, तभी तो तेज गेंदबाज उनकी प्यार में बोल्ड हो गए हैं।