पाकिस्तानी प्रेमिका से मिलने बिना वीजा पहुंचा भारतीय युवक, गिरफ्तार
लखनऊ: अलीगढ़ के रहने वाले बादल सिंह ने पाकिस्तान में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए सनी देओल की फिल्म ‘गदर’ की कहानी को हकीकत में बदल दिया। बिना किसी वैध वीजा या दस्तावेज के पाकिस्तान पहुंचे बादल सिंह को पाकिस्तानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
फेसबुक के प्यार में पार की सरहद
30 वर्षीय बादल सिंह, अलीगढ़ के नगला खटकरी गांव का निवासी है। उसने फेसबुक पर एक पाकिस्तानी महिला से दोस्ती की थी, जो प्यार में बदल गई। इसी मोहब्बत को अंजाम देने के लिए बादल ने बिना किसी वैध वीजा या दस्तावेज के पाकिस्तान जाने का जोखिम उठाया।
पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने उसे मंडी बहाउद्दीन इलाके से गिरफ्तार किया। पूछताछ में बादल ने बताया कि वह फेसबुक पर मिली पाकिस्तानी महिला से मुलाकात करने के लिए पाकिस्तान पहुंचा था।
14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
पाकिस्तानी पुलिस के मुताबिक, बादल को संदिग्ध गतिविधियों के चलते गिरफ्तार किया गया। उसके पास किसी भी तरह का वीजा या वैध दस्तावेज नहीं मिला। बादल सिंह को 27 दिसंबर को विदेशी अधिनियम, 1946 की धाराओं 13 और 14 के तहत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता अजमल वहीद के अनुसार, अब बादल को 10 जनवरी 2025 को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा।
प्रेमिका से मुलाकात भी की
पुलिस का कहना है कि बादल सिंह पहले भी दो बार भारत-पाकिस्तान सीमा पार करने की कोशिश कर चुका था, लेकिन वह असफल रहा। तीसरी बार में वह सीमा पार करने में सफल हुआ। गिरफ्तार होने से पहले उसने अपनी पाकिस्तानी प्रेमिका से मुलाकात भी की।
फिल्मी कहानी, मगर कानूनी अंजाम
बादल सिंह की यह कहानी सनी देओल की ‘गदर’ जैसी जरूर लगती है, लेकिन इसका अंत कानूनी कार्रवाई और जेल में हुआ। फिलहाल, पाकिस्तानी पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।