ALAKH HARYANA NEWS || हरियाणा की इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) पार्टी ने “हरियाणा परिवर्तन पद यात्रा” का आगाज मेवात से कर दिया है . मेवात के पुन्हाना (Punhana) हल्के के सिंगार गांव से इस यात्रा के पहले दिन इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. साथ हरियाणा बीजेपी के साथ गठबंधन वाली जेजेपी को घेरते हुए कहा इनसे प्रदेश का छुटकारा दिलाने के लिए यह यात्रा शुरू की है . इन्होने संविधान और प्रजातंत्र पर कुठाराघात किया जा रहा है .
अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का बिना नाम लिए इशारों ही इशारों में कहा कि जब मैं विधानसभा में लुटेरी सरकार की पोल खोल रहा था तब विपक्ष के लोग मेरा साथ देने की जगह चुटकुले सुनाकर मामले को रफा दफा करवाने में सत्ता पक्ष का सहयोग दे रहे थे .
मेवात के लोगों से अभय सिंह चौटाला ने कहा कि अगले चुनाव में मेवात इलाके की तीन की तीन सीट इनेलो की झोली में डाली और सरकार बनी तो मेवात का विकास गुरुग्राम की तर्ज पर करवाने का काम करेंगे .
वहीं इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने अपने भाषण को छोटा रखते हुए कहा कि मेवात के लिए उनकी सरकार में क्या कुछ काम हुए ये सब गिनवाने की जरूरत नहीं हैं . अब वक्त आ गया है एक बार फिर हम मिलकर लड़ाई लडे ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित हो सके . इस उद्देश्य में मेवात इनेलो का साथ दे .
गौरतलब है कि “हरियाणा परिवर्तन पद यात्रा 7 महीने तक चलेगी .इस यात्रा का समापन 25 सितंबर को कुरुक्षेत्र में होगा. हर विधानसभा में कम से कम 3 दिन यह यात्रा ठहरने वाली है.