हरियाणा के बहादुरगढ़ में नफेसिंह राठी मर्डर केस में पुलिस को अभी तक हत्या में शामिल अन्य दो और आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। जिसको लेकर परिजनों ने हत्या में शामिल 2 शूटरों और मामले के साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को बहादुरगढ़ बाजार बंद रखा ।
नफे सिंह राठी के भतीजे कपूर राठी ने कहा कि हत्याकांड को डेढ़ माह बीत चुका है। पुलिस ने अभी तक ना तो हत्या करने वाले शूटरों को गिरफ्तार किया है और ना ही इस केस के साजिशकर्ताओं को पकड़ा गया।परिजनों का कहना है कि हत्याकांड के करीब दो महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। न ही CBI की तरफ से इस मामले को लेकर कोई जाँच शुरू नहीं की गयी है।
दिल्ली-रोहतक रोड पर दुकानें बंद रही
बता दें कि नफे सिंह राठी के परिवार के आह्वान पर गुरुवार को राठी के समर्थक और अन्य लोग रेलवे स्टेशन के पास एकत्रित हुए। यहां से पैदल चलकर बाजार के व्यापारियों से दुकान बंद रखने की अपील की गई। शहर के रेलवे रोड़, मेन बाजार और दिल्ली-रोहतक रोड पर दुकानें पूरी तरह बंद रही।
25 फरवरी को हुई थी नफे सिंह राठी की हत्या
बहादुरगढ़ में 25 फरवरी को इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी व उनके वर्कर जय किशन दलाल की बराही फाटक पर गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में पुलिस अभी तक 2 शूटर के अलावा हथियार मुहैया कराने वाले शख्स को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि 2 शूटर व अन्य आरोपी अभी फरार है। परिवार की मांग है कि इन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाए।