जींद,जींद में एक अगस्त से लागू हुए नए कलेक्टर रेट के साथ रजिस्ट्रियों की प्रक्रिया दोबारा शुरू हो गई है। शुरुआती तकनीकी दिक्कतों के बाद प्रशासन ने दावा किया है कि सोमवार से सभी रजिस्ट्रियां पूरी तरह सुचारू रूप से होंगी। इस बार शहर का फव्वारा चौक क्षेत्र सबसे महंगा बन गया है, जबकि नई अप्रूव्ड कॉलोनियों में 20 से 25% तक रेट बढ़ा दिए गए हैं।
प्रशासनिक जानकारी के अनुसार, ये रेट अप्रैल में लागू होने थे, लेकिन तकनीकी और मुख्यालय स्तर पर देरी के चलते इन्हें एक अगस्त से लागू किया गया। इससे पहले लोगों से ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आपत्तियां व सुझाव आमंत्रित किए गए थे, जिनमें 28 लोगों ने अपनी राय दी।
आपत्तियों में मुख्य रूप से रेट बढ़ाने का विरोध किया गया, खासकर यह कहा गया कि इससे आम नागरिक पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा और बाजार दरों में और तेजी आएगी।
फव्वारा चौक में जमीन का दाम 90,000 प्रति वर्ग गज
जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार ने बताया कि शहर के फव्वारा चौक से सिटी थाना क्षेत्र का रेट 81,900 से बढ़ाकर 90,000 रुपए प्रति वर्ग गज कर दिया गया है। वहीं फव्वारा चौक से रामराय गेट तक का कॉमर्शियल रेट 55,500 से बढ़कर 61,000 कर दिया गया।
अन्य क्षेत्रों में भी ये हुए बदलाव:
-
गोहाना रोड बाइपास से नगर पालिका सीमा: 20,300 से बढ़ाकर 22,300 रुपए प्रति वर्ग गज
-
रानी तालाब रोड (राजकीय कॉलेज के दोनों ओर): 69,300 से बढ़कर 76,200 रुपए प्रति वर्ग गज
-
बस स्टैंड के पीछे कॉलोनी (आवासीय): 11,600 से बढ़ाकर 12,800 रुपए प्रति वर्ग गज
-
दुर्गा कॉलोनी, रोहतक रोड: 7,000 से बढ़ाकर 7,700 रुपए प्रति वर्ग गज
-
इंप्लाइज कॉलोनी, बाइपास: 6,400 से बढ़कर 7,050 रुपए प्रति वर्ग गज
हाईवे और कॉलेज प्रभाव:
पिछले 5 वर्षों में मेडिकल कॉलेज और हाईवे निर्माण के चलते जींद के कई क्षेत्रों में जमीन के बाजार रेट दोगुने से ज्यादा हो गए हैं। इस बार रेट बढ़ाने में इन परियोजनाओं की बड़ी भूमिका मानी जा रही है।
47 नई कॉलोनियों में 20-25% तक वृद्धि
जींद जिले में 47 नई अप्रूव्ड कॉलोनियों में सरकार की ओर से 10–15% बढ़ोतरी की अनुशंसा की गई थी, लेकिन सभी कॉलोनियों में औसतन 20–25% वृद्धि की गई है।
प्रशासन का कहना है कि ऑनलाइन सिस्टम को पूरी तरह अपडेट कर दिया गया है, और अब रजिस्ट्रियों में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या नहीं आएगी। Jind, Collector Rate, Land Price Hike, Registrations, Fountain Chowk, Approved Colonies, District Administration, Revenue Officials