झज्जर, 08 अप्रैल। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रदेश सरकार ने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना की पात्रता में आय सीमा दो लाख रुपए से बढ़ाकर तीन लाख रुपए वार्षिक कर दिया है,जिसके चलते अब तीन लाख रुपए वार्षिक आय वाले परिवारों में वृद्धजनो को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में तीन लाख रुपए वार्षिक आय वाले परिवारों में बुजुर्गों को आटो मोड से सामाजिक सुरक्षा पेंशन बन सकेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में झज्जर जिला में 68 हजार 527 बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिल रहा है।
डीसी ने बताया कि सरकार ने बड़ी संख्या में जरूरतमंद परिवारों को इस निर्णय से राहत पहुंचाई है। इस आशय के संदर्भ में सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग के प्रधान सचिव की ओर से बाकायदा अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसके चलते अब पीपीपी में तीन लाख रुपए आय वाले परिवारों के बुजुर्ग इस योजना के दायरे में शामिल हो गए है। उन्होंने बताया कि पीपीपी के माध्यम से वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना की पात्रता पूरी करने वाले बुजुर्गों की घर बैठे पेंशन बन सकेगी। कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि तीन लाख आय सीमा होने से जिलाभर में बुजुर्गों को इसका पूरा लाभ होगा।
हरियाणा सरकार ने वृद्धावस्था सम्मान भत्ते के लिए आय सीमा को बढ़ा दिया है। प्रदेश सरकार ने इस सबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पाने के लिए आय सीमा 2 लाख रुपए की बजाय 3 लाख रुपए वार्षिक होगी। #Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/W2KTAc7UXT
— DPR Haryana (@DiprHaryana) April 7, 2023
महिला सशक्तिकरण की दिशा में सार्थक कदम बढ़ा रही सरकार : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
झज्जर, 08 अप्रैल। प्रदेश सरकार द्वारा महिला विकास निगम के माध्यम से राज्य की विधवा, तलाकशुदा तथा कानूनी रूप से अलग हुई महिलाओं को बैंकों के माध्यम से अपना स्वयं का व्यवसाय करने के लिए 3 लाख रूपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी।
डीसी ने बताया कि निगम की इस महत्वकांक्षी स्कीम के तहत बैंक ऋण के ऊपर लगे ब्याज की प्रतिपूर्ति हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा अनुदान के रूप में अदा करके की जाएगी, जिसकी अधिकतम सीमा 50 हजार रुपये व अवधि 3 वर्ष जो भी पहले होगी, महिला कि आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो, महिला की वार्षिक आमदनी 3 लाख रुपये से ज्यादा ना हो तथा वह हरियाणा की स्थायी निवासी हो। उन्होंने बताया कि इस स्कीम में मसाला यूनिट, डोना बनाना, रेडीमेड गारमेंट्स, ब्यूटी पार्लर, ऑटो रिक्शा इत्यादि शामिल है। उन्होंने बताया कि इच्छुक महिलाएं आवेदन करने व फार्म प्राप्त करने के लिए हरियाणा महिला विकास निगम, के झज्जर कार्यालय से संपर्क कर सकती हैं।
खेल नर्सरियों के लिए आवेदन 12 अप्रैल तक- जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललिता मलिक ने दी जानकारी
झज्जर, 08 अप्रैल। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललिता मलिक ने बताया कि खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियां सरकारी तथा निजी शिक्षण संस्थाओं तथा निजी खेल संस्थाओं (निजि खेल अकादमियों, निजि खेल प्रशिक्षण केन्द्र आदि ) को अलॉट की जानी है। इच्छुक सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थाएं, निजी खेल संस्थाओं तथा राजीव गांधी खेल परिसरों में खेल नर्सरी चलाने के इच्छुक अभ्यार्थी अपना आवेदन पत्र 12 अप्रैल तक जिला खेल अधिकारी झज्जर के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि उपरान्त किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा। खेल नर्सरी के लिए आवेदन जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय झज्जर से प्राप्त किए जा सकते हैं।
निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन 10 अप्रैल को
झज्जर, 08 अप्रैल। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर हितेश शर्मा ने बताया कि आयुष विभाग की ओर से होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के जनक डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन की 268 जयंती जिसे विश्व होम्योपैथिक दिवस के रूप में मनाया जाता है इस अवसर पर 10 अप्रैल , सोमवार को सैनी धर्मशाला सीताराम की गेट झज्जर में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जांच शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी दी जाएंगी।उन्होंने बताया महानिदेशक आयुष हरियाणा तथा उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के दिशा निर्देश में इस विशाल शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच ,शुगर, रक्तचाप सहित अन्य रोगों की जांच की जाएगी तथा महिलाओं व बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया जाएगा । डॉ पवन देशवाल ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में आयुर्वेद होम्योपैथी योग तथा नेचुरोपैथी के द्वारा भी रोगों की चिकित्सा की जाएगी। आयुष विभाग झज्जर निवासियों से निवेदन करता है कि इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें ।