Alakh Haryana ( Rohtak crime news ) हरियाणा के रोहतक शहर के किला मोहल्ला में अंतरजातीय विवाह करना लड़की पिता को रास नहीं आया . समझौते के नाम पर बुलाकर ससुर ने दामाद को पहले तो बुलाया उसके बाद सुए व तेजधार कटर से उस पर हमला कर दिया . अंतरजातीय विवाह करने वाले दामाद को गंभीर चोटें आई हैं। जिसका इलाज रोहतक के नागरिक अस्पताल में चल रहा है .
प्राप्त जानकारी के अनुसार किला मोहल्ला निवासी सुमित ने करीब 3 माह पहले दूसरी जाति की लड़की से प्रेम विवाह किया था । इस बात से उसकी पत्नी के परिजन खुश नहीं थे। बावजूद इसके उन्होंने शादी कर ली लेकिन उसके बाद भी दोनों परिवारों के बीच संबंध सही करने की चाह से बातचीत जारी रखी .
यह खबर यहाँ पढ़े – सोनीपत -पत्नी और बेटे की निर्मम हत्या कर थाने पहुंचा कातिल
सुमित के अनुसार उसकी पत्नी फिलहाल अपने मायके है। वहीं, उसके ससुराल वालों ने शर्त रखी थी कि अगर वह दूसरे स्थान पर मकान ले लेता है तो वे अपनी बेटी को भेज देंगे। इसलिए उन्होंने सेक्टर में फ्लेट भी लिया। इसकी सूचना ससुराल वालों को भी दे दी। ताकि वह अपनी गृहस्थी ठीक से चला सके।
बातचीत करने के लिए सुमित को बुलाया गया था ससुर से मिलने पहुंचा तो वहां ससुर ने पहले ही शराब पी रखी थी . सुमित बिना बातचीत किये वापिस जाने लगा तो पीछे से दौरान पीछे से उसके ससुर ने सुमित पर सुए से हमला कर दिया। गंभीर अवस्था में सुमित को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया .यहां भी उसका ससुर हमला करने के लिए पहुंच गया, लेकिन अस्पताल में मौजूद मरीजों के परिजनों ने उसे बचाया और इसकी सूचना पुलिस को दी।