जींद। हरियाणा के जींद जिले के नरवाना में खेतों में आग लगने से करीब 31 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। साथ ही 10 एकड़ के फाने और खेत में खड़ी पिकअप गाड़ी भी आग की चपेट में आ गई। जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों व फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार नरवाना क्षेत्र के गांव उझाना में ग्रामीणों को गुरुवार रात को खेतों में जैसे ही आग लगने की सूचना मिली तो ग्रामीण खेतों की तरफ भागे। इसके बाद ग्रामीणों को खेतों तक पहुंचाने के लिए आग पर काबू पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरेश ने पिकअप गाड़ी के साथ गांव से खेतों तक पहुचाये । इसी बीच गेहूं के खेतों में भड़की आग ने पिकअप गाड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने से पिकअप गाड़ी के टायर जल गए।बड़ी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया गया।
लेकिन आग में गेहूं के साथ किसानों के अरमान भी खाक हो गए। करीब 60 से 70 हजार रुपए में किसानों ने ठेके पर जमीन लेकर खेती की थी। इससे उन्हें काफी ज्यादा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। किसानों की मांग है कि नुकसान की भरपाई करने के लिए सरकार नुकसान का आकलन कर तत्काल प्रभावित किसानों को मुआवजा दें।
[…] […]