पुलिस ने बताया कि उन्हें मिली तहरीर में जजपा नेता ने अपने भाई पहलवान महाबीर फौगाट व भतीजी भाजपा नेता बबीता फौगाट पर साजिश के तहत हमला करने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से उन्हें सुरक्षा देने की मांग की है।
गौरतलब है कि सज्जन बलाली 2000 से 2007 तक लगातार इनेलो के भिवानी जिला अध्यक्ष रहे हैं। पिछले दिनों जजपा में शामिल होने के बाद वे अपने परिवार के साथ अपने गांव में रह रहे हैं।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने बताया कि बीती रात कुछ बलाली के घर में घुस आए और उनपर अचानक हमला कर दिया। इसी दौरान परिवार के लोग जब मौके पर पहुंचे तो हमलावर वहां से फरार हो गए।
Rahul Gandhi की सदस्यता समाप्त होने में BJP की भूमिका नहीं : कृ्ष्णपाल गुर्जर
अस्पताल में भर्ती घायल जजपा नेता बलाली ने आरोप लगाया कि राजनीतिक रंजिश के चलते उनके बड़े भाई महाबीर फौगाट व भतीजी बबीता फौगाट ने मिलकर हमला करवाया है।
JJP, चरखी दादरी के जननायक जनता पार्टी(जेजेपी) के नेता व इनेलो के पूर्व जिलाध्यक्ष सज्जन बलाली के घर में घुसकर कुछ लोगों ने कथित रूप से उनपर हमला कर दिया। घटना में घायल बलाली को दादरी के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।