भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और हरियाणा बीजेपी नेता दीपक हुड्डा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें उन्हें उत्तराखंड पुलिस गंगा में बहते हुए रेस्क्यू करती नजर आ रही है। यह घटना 23 जुलाई 2025 को हरिद्वार की बताई जा रही है, जब वह महाशिवरात्रि पर गंगा स्नान के लिए गए थे।
शाम को वीडियो सामने आने के बाद दीपक हुड्डा ने पहले इनकार किया कि वे हरिद्वार गए ही नहीं। बोले- “मैं तो रोहतक में ही मंडल अध्यक्षों की बैठक में हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति कोई और है।
हालांकि, रात को घर लौटने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि वीडियो उन्हीं का है। उन्होंने कहा कि गंगा किनारे स्नान करते वक्त पैर फिसल गया था, जिससे वह बहने लगे। समय रहते उत्तराखंड पुलिस ने उन्हें रेस्क्यू कर लिया। उन्होंने कहा, “हादसा किसी के साथ भी हो सकता है, मैं भोले बाबा और मां गंगा का आभारी हूं कि मैं बच गया।”
उत्तराखंड पुलिस ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट X (ट्विटर) पर दीपक हुड्डा के रेस्क्यू का वीडियो पोस्ट किया और लिखा कि एक “स्टार कबड्डी खिलाड़ी को PAC की टीम ने गंगा से सुरक्षित बाहर निकाला।”
कौन हैं दीपक हुड्डा?
-
रोहतक जिले के महम निवासी दीपक हुड्डा ने 2009 में कबड्डी करियर शुरू किया था।
-
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं और एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं।
-
2024 में भाजपा जॉइन कर महम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा लेकिन हार गए।
-
वह बॉक्सर स्वीटी बूरा के पति हैं, लेकिन दोनों के बीच अब कानूनी विवाद चल रहा है।
पत्नी स्वीटी बूरा के साथ विवाद:
मार्च 2025 में स्वीटी बूरा ने दीपक हुड्डा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट जैसे आरोप लगाए थे। इसके जवाब में दीपक ने भी संपत्ति हड़पने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दी थी। दोनों के बीच का विवाद अब तक सार्वजनिक चर्चा का विषय बना हुआ है।
Deepak Hooda, Kabaddi Player, Haridwar News, Ganga River, Uttarakhand Police, BJP Haryana, Sweety Boora, Kabaddi News, Sports Controversy, Haryana Politics