Alakh Haryana ( Jhajjar Crime News) हरियाणा सूबे के झज्जर जिले के अंतर्गत आने वाले बेरी कस्बे में मंगलवार देर शाम बेरी नगरपालिका के चेयरमैन व कादयान खाप के प्रधान देवेंद्र कादयान उर्फ बिल्लू पहलवान को गोली मार दी गई। उसके साथ बैठे दो अन्य व्यक्तियों को भी गोली लगी है।
बताया जा रहा है कि झज्जर के बेरी में मंगलवार शाम को रिठोली कबूलपुर रोड पर देवेंद्र कादयान अपने साथियों के साथ बैठा हुआ था। उसी दौरान वहां पर अज्ञात लोगों ने देवेंद्र व उसके साथियों को निशाना बनाते हुए गोलियां बरसानी शुरू कर दी। हमलावर वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गये . देवेंद्र को पीठ में गोली मारी गई है, जबकि देवेंद्र के साथियों को पैर में गोली लगी है। देवेंद्र और उसके साथियों को गंभीर हालत में रोहतक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देवेंद्र के साथियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है .
दुर्गा अष्टमी पर हरियाणा शिक्षा विभाग का आदेश -सुबह 10 बजे से दोपहर 2.50 तक खुलेंगे सभी स्कूल
पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँच कर मामले की जाँच में जुट गई है मौके पर झज्जर जिले के एसपी वसीम अकरम स्वयं स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए चारों तरफ की नाकाबंदी भी कराई। हमलावर पुलिस को गच्चा देकर भागने में कामयाब हो गए।
शुरूआती जांच में मामला गैंगवार से जुड़ा है। पुलिस को इस मामले में हिमांशू गैंग पर शक है। देवेंद्र की जान का खतरा भांपते हुए पुलिस ने पहले ही उसे गनमैन उपलब्ध करा रखा था। लेकिन जिस समय घटना घटित हुई उस समय देवेंद्र की सुरक्षा में तैनात किया हुआ गनमैन माता के दर्शन करने के लिए गया हुआ था।- वसीम अकरम – SP झज्जर
#IGP श्री राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में रोहतक रेंज पुलिस की 153 छापामार टीमों ने स्पेशल ऑपरेशन “आक्रमण” के तहत रेंज के चारों जिलों में 519 स्थानों पर रेड करते हुए दो अतिवांछित,11 पीओ 12 बेलजंपर, मादक एवं नशीले पदार्थ,अवैध हथियार व अन्य सहित 133 मामलों में किए 135 आरोपी काबु। pic.twitter.com/6KUEPfDpY6
— IG Rohtak (@igrohtak) March 26, 2023