Kili Paul, तंजानियाई बॉय किली पॉल एक फेमस इंटरनेट पर्सनालिटी हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. उनके वीडियो अक्सर इंटरनेट पर तहलका मचाते रहते हैं. इतना ही नहीं, वह इंस्टाग्राम के स्टार भी हैं.
इंस्टाग्राम पर उनके 5.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हाल ही में किली पॉल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर अपने वीडियो से तहलका मचाने वाले किली पॉल ने अपनी बहन नीमा पॉल के साथ मंगलवार को एक वीडियो अपलोड किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से बात कर के बहुत अच्छा लगा. बहुत धन्यवाद एवं आभार.’
Vicky और तृप्ति की फिल्म फरवरी 2024 में होगी रिलीज
वीडियो में किली पॉल को भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान मंत्री के सहायक किली पॉल से पूछते हैं, ‘हमारे मंत्री यह जानना चाहते हैं कि आपको कौन-कौन सी भाषा समझ में आती है.’ जिस पर किली पॉल बताते है, ‘फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश जैसी कुछ भाषाएं. हिंदी थोड़ी-थोड़ी.’