Alakh Harayana News भजल लाल के पोते और कुलदीप बिश्नोई के बेटे व आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई की शादी परी बिश्नोई से इसी साल होने जा रही है . भव्य और आईएएस परी बिश्नोई की सगाई की रस्म इसी साल मई में होगी . यह बात कुलदीप बिश्नोई ने साँझा की है . कुलदीप बिश्नोई ने ट्विट करते हुए बताया कि भव्य बिश्नोई और परी बिश्नोई (Bhavya Bishnoi and Pari Bishnoi’s engagement) के साथ साथ उनके दूसरे बेटे चैतन्य की सगाई और विवाह विवाह भी साथ साथ ही होगा चैतन्य की शादी श्रृष्टि (Chaitanya and Srishti’s engagement)के साथ होगी .
“सर्वमंगल मंगल्ये शिवे सवार्थ साधिके, शरण्येत्र्यंबिके गौरी नारायणी नमोस्तुते।”
आपका स्नेह और आशीर्वाद बच्चों पर सदा बना रहे ऐसी प्रार्थना के साथ ये शुभ समाचार संझा कर रहा हूँ। 🙏 pic.twitter.com/LegiCq42pS
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) March 22, 2023