🗞️ ALAKH HARYANA | खेल डेस्क | लॉस एंजिल्स –लॉस एंजिलिस ओलिंपिक 2028 के आयोजकों ने क्रिकेट टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया है। 12 जुलाई 2028 से मुकाबले शुरू होंगे, जबकि 20 और 29 जुलाई को मेडल मुकाबले खेले जाएंगे।
इस बार क्रिकेट को टी-20 फॉर्मेट में शामिल किया गया है और मुकाबले अमेरिका के पोंमोना शहर में बनाए गए अस्थायी फेयर ग्राउंड्स स्टेडियम में आयोजित होंगे। यह जगह लॉस एंजिलिस से लगभग 50 किलोमीटर दूर है।
⏰ भारतीय समय अनुसार मैचों की टाइमिंग
क्रिकेट मैचों का सीधा प्रसारण भारतीय दर्शकों के लिए खास रहेगा।
-
दिन का पहला मुकाबला: रात 9:30 बजे
-
दूसरा मुकाबला: अगले दिन सुबह 7:00 बजे
ज़्यादातर दिन डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) होंगे।
14 और 21 जुलाई को कोई मुकाबला नहीं खेला जाएगा।-
🏏 पुरुष और महिला – दोनों वर्गों की टीमें खेलेंगी
LA ओलिंपिक में पुरुष और महिला – दोनों कैटेगरी में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी।
हर टीम में 15 खिलाड़ी, यानी कुल 180 खिलाड़ी इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे।
🗣️ LA की मेयर करेन बास का बयान
लॉस एंजिलिस की मेयर करेन बास ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा:
“जब दुनिया इन खेलों के लिए यहां आएगी, तो हम हर क्षेत्र को उजागर करेंगे और एक यादगार विरासत बनाएंगे।”
🇺🇸 मेजबान USA की टीम का खेलना तय, क्वालिफिकेशन प्रक्रिया साफ नहीं
हालांकि अभी तक क्रिकेट में भाग लेने वाली अन्य टीमों के क्वालिफिकेशन प्रोसेस की घोषणा नहीं की गई है।
लेकिन मेज़बान अमेरिका की टीम का खेलना तय माना जा रहा है। इसका मतलब है कि बाकी 5 टीमों को क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट के ज़रिए ओलिंपिक में जगह बनानी होगी।
🌎 USA ने हाल ही में किया था T20 वर्ल्ड कप होस्ट
गौरतलब है कि USA ने पिछले वर्ष T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी।
-
मुकाबले न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और डलास में खेले गए।
-
भारत-पाकिस्तान हाईवोल्टेज मैच की मेजबानी न्यूयॉर्क ने की थी।
-
भारत ने न्यूयॉर्क में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था।
🕰️ 128 साल बाद क्रिकेट की ओलिंपिक में वापसी
क्रिकेट ओलिंपिक में 128 साल बाद लौट रहा है।
-
पहली बार क्रिकेट 1900 में पेरिस ओलिंपिक में खेला गया था।
-
तब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की टीमें थीं, और सिर्फ एक ही मैच खेला गया था।
-
ग्रेट ब्रिटेन ने उस एकमात्र मुकाबले में जीत दर्ज की और गोल्ड मेडल जीता।
🎖️ कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में क्रिकेट की स्थिति
-
क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स में 1998 और 2022 में शामिल किया गया।
-
एशियाड में 2010, 2014 और 2023 में क्रिकेट खेला गया।
-
2023 एशियन गेम्स में भारत ने पुरुष और महिला दोनों कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीते।
👑 भारतीय क्रिकेट टीम की मुलाकात किंग चार्ल्स III से
हाल ही में भारतीय मेंस और विमेंस क्रिकेट टीमों ने ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स III से मुलाकात की।
फोटो सेशन में पूरी टीम शाही अंदाज़ में नजर आई और यह भी एक ऐतिहासिक क्षण बन गया।
📲 ALAKH HARYANA पर पढ़ते रहिए क्रिकेट और ओलिंपिक की हर ब्रेकिंग खबर सबसे पहले।
#AlakhHaryana #LAOlympics2028 #CricketInOlympics #T20Cricket #OlympicsHistory #CricketIsBack #128YearsLater #TeamIndia #KingCharles #IndianCricketTeam #OlympicsNews