Loksabha Chunav 2024 :हरियाणा में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर पक्ष -विपक्ष में लगातार बयानबाज़ी चल रही है। जेजेपी ने भाजपा से गठबंधन टूटते ही भाजपा सरकार पर अपने कटाक्ष करने शुरू कर दिए हैं। इसी बीच जजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान ने कहा कि जेजेपी चाहती है कि हरियाणा में कांग्रेस उनके साथ गठबंधन करे। जेजेपी को हिसार और भिवानी सीट देकर बाकी सीटों पर कांग्रेस-जेजेपी साथ चुनाव लड़े तो बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा।उन्होंने कहा कि नवरात्रों में जेजेपी की लिस्ट आएगी। जिसमें सभी 10 सीटों पर मजबूत प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होगी। हिसार सीट पर चौटाला परिवार से ही कोई न कोई सदस्य उतारा जाएगा।
जजपा नेता बोले
कादियान ने कहा कि किसान, ग्रामीण आंचल का वोटर भाजपा से गठबंधन के चलते जजपा से नाराज था एलसीए ाचा ही उनका की गठबंधन टूट गया। उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन मुद्दों को लेकर हुआ था। गठबंधन जब टूटा, तब दुष्यंत चौटाला ने सभी कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही।
बीजीपी सरकार पर साधा निशाना
कादियान ने कहा कि इस बार फैमिली आईडी में गलतियां और पात्र लोगों के बीपीएल लिस्ट से हटाना कहीं न कहीं भाजपा के पतन का कारण बनेगा। उनके पास ऐसे कई लोगों की लंबी लिस्ट है, जोकि फैमिली आईडी में अपनी इनकम कम दिखा कर न केवल सरकारी सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं, बल्कि सरकारी नौकरी तक लगे हैं। इस बारे में कई बार सरकार को बताया गया था, लेकिन सुनी नहीं गई।
मनोहर लाल को कांग्रेस ही जितवाएगी
भूपेंद्र हुड्डा के बयान जजपा चुनाव में सिर्फ वोट काटने के लिए आ रही है पर देवेंद्र कादियान ने कहा कि हुड्डा अगर जजपा से गठबंधन कर उनकी पार्टी को सिर्फ वही दो सीट (हिसार और भिवानी) जिस के लिए गठबंधन टूटा है दें तो हरियाणा से भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा। करनाल लोकसभा सीट पर मनोहर लाल खट्टर को कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी ही जितवाएगी।