चंडीगढ़। हरियाणा में लोकसभा चुनाव की तारीखों का आज चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि छठे चरण में हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी। इसके बाद 4 जून को काउंटिंग की जाएगी । अबकी बार पूरे देश में सात चरणों में मतदान होगा।
इसके साथ ही चुनाव आयुक्त ने बताया की अबकी बार हरियाणा में एक सीट पर उपचुनाव भी होगा। करनाल में पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद खाली हुई विधानसभा सीट पर 6वें चरण में 25 मई को ही उपचुनाव होगा।
नामांकन की शुरुआत
चुनाव हेतु नामांकन की शुरुआत 29 अप्रैल से होगी और इसका अंतिम दिन 6 मई रहेगा।इसके बाद नामांकन की जांच 7 मई को होगी और 9 मई तक नामांकन वापस लिए जाएंगे। इसके बाद एक ही दिन 25 मई को मतदान करवाया जायेगा जिसके बाद 4 जून को वोटिंग की काउंटिंग होगी।
हरियाणा में बीजेपी उम्मीदवार
हरियाणा में लोकसभा चुनाव हेतु बीजेपी ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को करनाल से मैदान में उतारा गया है , गुरुग्राम लोकसभा सीट से राव इंद्रजीत को टिकट दिया गया है , अंबाला से रतनलाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया को ,फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर ,सिरसा से सुनीता दुग्गल का टिकट काटकर अशोक तंवर को मौका दिया गया है इसके साथ ही भिवानी-महेंद्रगढ़ से चौधरी धर्मबीर सिंह को टिकट मिला है।