चंडीगढ़।लोकसभा चुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अबकी बार चुनाव सात चरणों में होगा। इसके साथ ही बताया कि अबकि बार लोकसभा चुनाव के साथ होंगे विधानसभा के उपचुनाव भी होंगे। विधानसभा की जो सीटें खाली हैं, वहां लोकसभा चुनाव के साथ वोटिंग होगी।
7 चरणों में होंगे चुनाव
चुनाव आयोग ने घोषणा करते हुए बताया की देश मे अबकी बार लोकसभा का चुनाव सात चरणों में होगा।19 अप्रैल को पहले चरण का आगाज होगा और सातों चरण के मतदान के बाद 4 जून को चुनावी नतीजे आएंगे।
पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल
पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। इस दौरान 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में वोटिंग होगी। पहले चरण में कुल मिलाकर 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी
दूसरे चरण की 26 अप्रैल
दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होगी। इस दौरान देश की 89 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा. चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे।
तीसरा चरण वोटिंग- 7 मई,
तीसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
चौथा चरण वोटिंग- 13 मई
चौथे चरण के तहत 13 मई को देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
पांचवा चरण वोटिंग- 20 मई,
पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को होगी। इस दौरान 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
छठा चरण वोटिंग- 25 मई
छठे चरण के दौरान 25 मई को वोटिंग होगी ,इस दिन देश के सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
सातवा चरण की वोटिंग 1 जून को होगी
सातवें और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा। जिसमें 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होगी। इस दौरान लोकसभा की 57 सीटों पर वोटिंग हो