Loksbha Chunav 2024 :बृजभूषण को इस बार कैसरगंज लोकसभा सीट से बड़ा झटका लग सकता है। सूत्रों के अनुसार बीजेपी अबकी बार यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट पर बृजभूषण के बजाए उनके बेटे करण भूषण को मैदान में उतार सकती है ।
टिकट कटने की वजह
पिछले दिनों पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज कराई थी। इस मामले में अभी भी बृजभूषण शरण सिंह पर केस चल रहा है। इस सीट को लेकर काफी दिनों से मंथन चल रहा है। लेकिन अब स्थिति स्पष्ट हो गई है।
कैसरगंज सीट से घोषित नहीं हुआ उम्मीदवार
बताते दें कि बीजेपी ने सिर्फ कैसरगंज और रायबरेली को लेकर अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किये हैं । कैसरगंज और रायबरेली सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है।