Goldy Brar Murder: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की हत्या को लेकर फ़ैली खबरों के बीच अमेरिकी पुलिस का बड़ा बयान सामने आया है। बुधवार को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के हत्या की खबर ने भारत ही नहीं पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी थी। अब कैलिफोर्निया में फ्रेस्नो पुलिस ने इसका खंडन किया है। पुलिस कहा कि यह बिल्कुल सच नहीं है।
जानकारी के अनुसार गोल्डी बराड़ की जगह ग्लैडने की मौत हुई है। गोल्डी और ग्लैडने दिखने और नाम में समान हैं और शायद यही वजह रही कि ग्लैडने की जगह गोल्डी बराड़ के मौत की अफवाह उड़ गई। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच चल रही है।
मंगलवार शाम को हुई थी फायरिंग
मंगलवार शाम को लड़ाई के बाद फ्रेस्नो के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में दो युवकों पर हमला किया गया था। गोलीबारी की खबरें भारत में जंगल की आग की तरह फैल गईं, जिसमें दावा किया गया कि मृतक गैंगस्टर गोल्डी बराड़ था।
मुक्तसर का रहने वाला है गोल्डी
गोल्डी बराड़ पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला था। गोल्डी बराड़ के चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की चंडीगढ़ में हत्या की गई थी। गोल्डी बराड़ गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। वह स्टडी वीजा पर कनाडा गया था लेकिन वहां अपराध की दुनिया में उतर गया।