हरियाणा में कल लोकसभा चुनावी नतीजों को देखकर हर कोई हैरान रह गया। बीजेपी द्वारा हरियाणा में दसों सीटों पर जीत हासिल करने के दावें ठोके जा रहे थे। लेकिन चुनावों परिणामों के बाद बीजेपी मुश्किल से 5 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई। जिसके बाद अब पूर्व सीएम मनोहर लाल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम जनता के फैसले का स्वागत करते हैं। हम अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाए।
आपको बता दें कि मनोहर लाल ने 2 लाख 32 हजार 577 मतों से कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा को हराया।कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को 5 लाख 6 हजार 708 वोट मिले ।
इस दौरान मनोहर लाल ने कहा “हरियाणा की 10 लोकसभा और 1 विधानसभा सीट पर से हम 6 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाए हैं। हम जनता के फैसले का स्वागत करते हैं। हम अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाए। जल्द पार्टी इस पर चिंतन व विश्लेषण करेगी।
उन्होंने कहा कि बहुत जल्द पार्टी इस पर चिंतन व विश्लेषण कर आने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से साथ जीत दर्ज करने का काम करेगी। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में हम जुट चुके हैं।