हिसार लोकसभा सीट से अबकी बार चौकानें वाले नतीजे सामने आये हैं। दरअसल हिसार में देवीलाल परिवार के तीन सदस्य रणजीत चौटाला बीजेपी से, जेजैपी से नैना चौटाला और इनेलो से सुनैना चौटाला चुनावी मैदान में थे। चौटाला परिवार के इन तीनों सदस्यों को मैदान में उतरने से जेपी के जीत की राह आसान हो गई। चौटाला परिवार की इस आपसी लड़ाई को उन्हें फायदा मिला और वो इस सीट से जीतने में कामयाब रहे।
वहीं जब इस सीट से परिणाम सामने आये तो देवलाल परिवार के तीनों सदस्यों पर कांग्रेस के उम्मीदवार जेपी यानि जयप्रकाश भारी रहे। वहीं भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला दूसरे नंबर पर रहे ,जिनको507043 वोट मिले। इनेलो की उम्मीदवार सुनैना चौटाला 22303 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहीं उन्होंने जेजेपी की नैना चौटाला को पीछे छोड़ दिया। वहीं नैना चौटाला 22032 वोट लेकर पांचवे पायदान पर रही। कुल मिलाकर परिणाम ये समाने आया है कि नैना चौटाला पर सुनैना चौटाला हावी दिखाई दी।