मेरठ। मर्चेंट नेवी के पूर्व अफसर सौरभ कुमार राजपूत की हत्या के आरोप में गिरफ्तार उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसका बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला चार दिन से मेरठ की जेल में बंद हैं। जेल में नशा न मिलने से दोनों बेचैन नजर आ रहे हैं। इस दौरान साहिल की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद जेल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया।
नशा उन्मूलन केंद्र के काउंसलर ने की काउंसलिंग जेल प्रशासन ने दोनों की काउंसलिंग कराई। जेल अधीक्षक ने बताया कि मुस्कान के गर्भवती होने की खबर के चलते जल्द ही उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया जाएगा।
जेल सूत्रों के मुताबिक, चार दिनों में न तो मुस्कान से कोई मिलने आया और न ही मुलाकात की पर्ची जमा की गई। दोनों अलग-अलग कॉमन बैरक में रखे गए हैं। मुस्कान गुमसुम रहती है और मुंह छिपाकर बैठी रहती है।
जेल में मुस्कान और साहिल के 4 दिन:
19 मार्च:
- पहली रात मुस्कान ने खाना नहीं खाया, रातभर करवटें बदलती रही।
- साहिल ने रोटी-दाल खाई और आराम से सोया।
20 मार्च:
- मुस्कान ने एक रोटी और दाल खाई।
- उसने बेटी पीहू से फोन पर बात करने की इच्छा जताई।
- साहिल सामान्य दिखा और भोजन ग्रहण किया।
21 मार्च:
- मुस्कान को जेल प्रशासन ने कपड़े दिए।
- साहिल साथी कैदियों से बात करने से बचता रहा, बेचैन नजर आया।
22 मार्च:
- नशा उन्मूलन केंद्र की टीम ने दोनों की काउंसलिंग की।
- मुस्कान की निगरानी बढ़ाई गई।
जेल अधीक्षक ने दिए ये बयान:
- कॉमन बैरक में कितने दिन रहेंगे? – 10 दिन के बाद नियमों के अनुसार ट्रांसफर किया जाएगा।
- क्या मुस्कान गर्भवती है? – जल्द ही मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा।
- क्या दोनों साथ रह सकते हैं? – नहीं, क्योंकि वे पति-पत्नी नहीं हैं।
- क्या मुस्कान बेटी पीहू को लेकर परेशान है? – हां, लेकिन जेल प्रशासन उसकी सुरक्षा का ध्यान रख रहा है।
हत्या की दिल दहला देने वाली कहानी: मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में रहने वाले मर्चेंट नेवी के अफसर सौरभ कुमार की 3 मार्च की रात उनकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर हत्या कर दी थी। पहले खाने में नशीली दवा मिलाकर सौरभ को बेहोश किया गया, फिर मुस्कान ने चाकू से उसके सीने पर वार किया।
हत्या के बाद शव के टुकड़े कर ड्रम में भरे गए और सीमेंट से सील कर दिया गया।
मुस्कान, पुलिस को गुमराह करने के लिए 13 दिनों तक इंस्टाग्राम पर शिमला और मनाली ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो अपलोड करती रही।
18 मार्च को ऐसे खुला हत्याकांड का राज: सौरभ का छोटा भाई राहुल 18 मार्च को भाई के घर पहुंचा, जहां उसे मुस्कान साहिल के साथ मिली। पूछताछ में मुस्कान सही जवाब नहीं दे सकी और घर से दुर्गंध आने पर पुलिस को बुलाया गया। जांच में हत्या का खुलासा हुआ और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
अलख हरियाणा के लिए रिपोर्टिंग