मेरठ | 27 दिन बाद भी जारी है जांच, पुलिस, फोरेंसिक और साइबर सेल की तिहरी पड़ताल
मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत हत्याकांड के 27 दिन बीत चुके हैं, लेकिन जांच अब भी जारी है। पुलिस, फोरेंसिक टीम और साइबर सेल तीन स्तर पर पड़ताल कर रही हैं। फोरेंसिक जांच में कई नए और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की साजिश
हत्या के बाद आरोपी साहिल और मुस्कान ने सौरभ के शव के टुकड़े कर उन्हें सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी, लेकिन सूटकेस छोटा पड़ गया। अगले दिन मुस्कान एक ड्रम खरीदकर लाई, जिसमें लाश के टुकड़ों को पैक किया गया।
खून के निशान मिटाने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल
फोरेंसिक टीम ने जांच के दौरान पाया कि साहिल और मुस्कान ने खून के निशान मिटाने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल किया। दीवारों, फर्श और बेडशीट पर खून के निशान मौजूद थे, जिन्हें धोने की कोशिश की गई थी। फोरेंसिक टीम ने ल्यूमिनॉल केमिकल टेस्ट और बेंजाडीन टेस्ट कर खून के धब्बे ढूंढे।
10-12 बार रेता गया गला, पूरे कमरे में फैला खून
जांच में सामने आया कि सौरभ की हत्या बेहद निर्ममता से की गई। उसकी गर्दन काटने के लिए 10-12 बार वार किया गया, जिससे खून पूरे कमरे में फैल गया। फोरेंसिक टीम ने बेडरूम से लेकर बाथरूम तक पूरी मैपिंग कर ली है।
फोरेंसिक टीम को मिले अहम सबूत
- सूटकेस: सौरभ के कमरे से मिला, जिसमें खून के निशान पाए गए।
- चाकू: दो चाकू मिले, जिनपर मुस्कान और साहिल के फिंगरप्रिंट मिले।
- खून से सनी बेडशीट और कपड़े: पुलिस सौरभ के परिवार के डीएनए सैंपल से इसकी पुष्टि करेगी।
- मोबाइल लोकेशन: मुस्कान और साहिल के फोन की लोकेशन की ट्रैकिंग की जा रही है।
- ई-साक्ष्य ऐप: दोनों का कबूलनामा और डिजिटल सबूत सुरक्षित किए गए हैं।
कैसे हुआ कत्ल? पढ़िए पूरी कहानी
लंदन से लौटे मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ कुमार राजपूत की हत्या 3 मार्च की रात पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला उर्फ मोहित ने मिलकर की। पहले सौरभ के खाने में नशे की दवा मिलाकर उसे बेहोश किया गया। फिर मुस्कान ने उसके सीने में चाकू घोंपा। मौत के बाद साहिल ने उसके सिर और हाथ काट दिए। लाश को ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के ड्रम में डालकर उसमें सीमेंट भर दिया।
हत्या के बाद मुस्कान शिमला-मनाली घूमने चली गई और सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करती रही। 18 मार्च को जब सौरभ के भाई राहुल को शक हुआ और वह घर पहुंचा तो सच्चाई सामने आई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और मुस्कान-साहिल को गिरफ्तार कर लिया।
जल्द चार्जशीट पेश करेगी पुलिस
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के अनुसार, पुलिस जल्द इस केस की चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में पेश करेगी, ताकि आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके।
#MeerutMurder #CrimeNews #SaurabhRajputCase #MeerutPolice #ForensicInvestigation #AlakhHaryana