अलख हरियाणा न्यूज || हरियाणा में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को लेकर हरियाणा सरकार और कर्मचारी नेताओं की बनी कमेंटी की पहली मीटिंग बेनतीजा रही . अधिकारी नई पेंशन योजना के फायदे गिनवाने लगे तो कर्मचारी नेता इसके नुकसान और ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) फायदे गिनवाने में लगे रहे.
मीटिंग खत्म होने के बाद कर्मचारी नेताओं ने फिर दोहराते हुए कहा कि राज्य में हर हाल में ओपीएस लागू होनी चाहिए। बकौल कर्मचारी नेता बिजेंद्र धारीवाल NPS कर्मचारियो को सोशल सिक्योरिटी प्रदान नहीं करती है। अब 5 मार्च को कर्मचारियो का राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में अबुअलाया गया है जिसमें आंदोलन के आगे की रणनीति तय की जाएगी। धारीवाल ने बताया कि सरकार आगे भी अगर बातचीत के लिए बुलाएगी तो हम जरुर बात करेंगे लेकिन ओपीएस ही हमारी मुख्य मांग रहेगी . गौरतलब है कि हरियाणा सूबे के विभिन्न विभागों में तैनात हुए 1.74 लाख कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग कर रहे हैं।