रोहतक। हरियाणा के पीएमश्री स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को पहाड़ी व समुद्री क्षेत्रों का भ्रमण करने का मौका मिलेगा। इन स्कूलों के 11वीं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसमें मेरिट के आधार पर 20 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित विद्यार्थी भ्रमण के दौरान साहसिक कार्य व प्रकृति अध्ययन करेंगे। एडवेंचर एंड नेचर कैंप में विद्यार्थियों को ओडिशा, दार्जिलिंग, पंचमढ़ी व केरल का भ्रमण करवाया जाएगा।
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें रोहतक के पीएमश्री स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पोर्टल पर पंजीकरण करवाते समय एनसीसी, एनएसएस, सांस्कृतिक गतिविधियां, अकादमिक व शैक्षणिक प्रमाणपत्र अपलोड करनी होंगी।चयनित विद्यार्थियों को जिले के अनुसार दो ग्रुपों में बांटा जाएगा जिन्हें बैच वन व बैच टू का नाम दिया गया है। पहला बैच 13 अक्तूबर को रवाना होगा, जो 21 अक्तूबर को वापस आएगा। वहीं दूसरे बैच में शामिल विद्यार्थियों को 15 से 23 नवंबर तक भ्रमण का मौका मिलेगा।विद्यार्थियों के साथ जाने वाले शिक्षकों का चयन भी पोर्टल के माध्यम से ही किया जाएगा। एक जिले से अधिकतम 10 छात्र व 10 छात्राएं चुनी जाएंगी। शिविर में जाने के लिए विद्यार्थियों को माता-पिता का दिया सहमति पत्र व स्वास्थ्य प्रमाणपत्र देना अनिवार्य रहेगा।
एडवेंचर कैंप में चुने गए विद्यार्थी विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए प्रकृति का अध्ययन करेंगे। इसमें मध्यप्रदेश के पंचमढ़ी व दार्जिलिंग में पहाड़ी व प्रकृति का अध्ययन करने का मौका मिलेगा। वहीं ओडिशा के कोणार्क मंदिर और केरल के चेरथला में वहां की संस्कृति व सभ्यता के साथ समुद्र की प्रकृति को भी जानेंगे।
पीएमश्री स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को नेशनल एडवेंचर एंड नेचर कैंप में देशभर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करवाया जाएगा। इन स्कूलों के 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। डीपीसी सोनीपत जितेंद्र छिक्कारा को एडवेंचर कैंप का स्टेट नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह एडवेंचर कैंप विद्यार्थियों का ज्ञान कौशल बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।
एडवेंचर कैंप में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों के चयन को लेकर मानदंड तय किए गए हैं। राष्ट्रीय, राज्य, जिला व खंडस्तर पर खेलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के अलग-अलग अंक निर्धारित किए गए हैं। अधिकतम 20 अंक निर्धारित किए गए हैं। जिसमें सांस्कृतिक उत्सव, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित अन्य गतिविधियों के अंक निर्धारित किए गए हैं। चयन प्रक्रिया में विद्यार्थियों के लिए 100 व शिक्षकों के लिए 50 अंक रखे गए हैं। शिक्षकों के अंकों का निर्धारण उनके परीक्षा परिणाम के आधार पर किया जाएगा। कैंप में दो पुरुष व दो महिला अध्यापक विद्यार्थियों के साथ जाएंगे।